शिमला में दिन में ही छाया अंधेरा बारिश-ओलावृष्टि से बागवानों की चिंताएं बढ़ी, तापमान में आई गिरावट
हिमाचल के शिमला में आज फिर से दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और ओलावृष्टि व बारिश शुरू हो गई। अपर शिमला के छराबड़ा, कुफरी और फागू में भी हल्की बारिश हुई। इसके बाद दिन में ही अंधेरा सा छा गया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-03-2023
हिमाचल के शिमला में आज फिर से दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और ओलावृष्टि व बारिश शुरू हो गई। अपर शिमला के छराबड़ा, कुफरी और फागू में भी हल्की बारिश हुई। इसके बाद दिन में ही अंधेरा सा छा गया।
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी सिरमौर, सोलन, मंडी और शिमला जिले के कुछेक क्षेत्रों में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और बारिश का शाम 5 बजे तक येलो अलर्ट जारी किया। बीते कल के पूर्वानुमान के अनुसार आज मौसम साफ था।
आज और बीते कल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत शिमला व आसपास के क्षेत्रों में बारिश-ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि और बारिश के बाद शिमला के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।
बारिश से तो बागवानों ने राहत की सांस ली है, लेकिन स्टोन फ्रूट और कम ऊंचे क्षेत्रों के सेब बागवानों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि प्रदेश में इन दिनों स्टोन फ्रूट और निचले क्षेत्रों में सेब की फ्लावरिंग चल रही है। फ्लावरिंग पर बारिश-ओलावृष्टि और तापमान का गिरना नुकसानदायक होता है। मौसम विभाग की मानें तो कल से अगले चार दिन मौसम साफ रहेगा।