शिलाई क्षेत्र के रविन्द्र ने विकलांगता को हरा कर पाया मुकाम, बने बैंक में असिस्टेंट मैनेजर

शिलाई क्षेत्र के रविन्द्र ने विकलांगता को हरा कर पाया मुकाम, बने बैंक में असिस्टेंट मैनेजर

यंगवार्ता न्यूज - शिलाई   25-08-2021

इंसान में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो वह कुछ भी कर सकता । उसके लिए ना तो विकलांगता और ना ही गरीबी मायने रखती है।

ऐसे ही एक युवा गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाया कुहंट के गांव कांडी के रविंद्र ठाकुर है। जिसने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने के बावजूद भी हार नही मानी। 

रविन्द्र ने विकलांग होने के बाद भी हिम्मत नही हारी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी में अविरल जुट गए और अंत मे सफलता हासिल कर ली। रविन्द्र का चयन  बैंकिंग सेवा में सहायक प्रबंधक के पद पर हुआ है। 

रविंद्र कुमार की प्रारंभिक शिक्षा पांचवी तक की गांव की पाठशाला हुई। उसके बाद छठी से 12वीं तक की पढ़ाई रविंद्र ने विकलांग स्कूल धर्मशाला से की । उसके बाद स्नातक की पढ़ाई गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय पांवटा साहिब से की। 

रविंद्र ठाकुर ने यंगवार्ता को बताया कि बिना किसी कोचिंग के ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की और बैंकिंग सेक्टर में मुकाम हासिल किया।

एक गरीब किसान इंद्र सिंह के घर जन्मे रविन्द्र तीन भाई बहन है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने के बाद भी पढ़ाई में हमेशा आगे रहे। 

वर्तमान में राज्य सहकारी बैंक में सहायक प्रबन्धक के पद पर जुन्गा में कार्यरत है। बैंक में चयन के बाद रविन्द्र ने अपने परिवार का नाम बीपीएल से कटवा दिया है ताकि किसी अन्य परिवार को बीपीएल का लाभ मिल सके। 

रविन्द्र जहां अपनी सफलता का श्रेय माता पिता को देते है , वहीं एचएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के सयुंक्त सचिव केवल शर्मा को अपना मार्गदर्शक बताते है।

रविंद्र ने कहा कि केवल शर्मा के मार्गदर्शन में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। रविन्द्र का राज्य सहकारी बैंक में चयन होने से गिरिपार क्षेत्र मे खुशी की लहर है।