यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग 28-09-2021
आखिरकार खंमीगर ग्लेशियर में फंसे पर्वतारोहियों को रेस्क्यू करने के लिए 32 रेस्क्यू दल मंगलवार को सुबह साढ़े तीन बजे पिन घाटी के काह गांव से रवाना हुआ, लेकिन पर्वतारोही दल के 14 सदस्य धार चांको में रेस्क्यू दल को मिल गए हैं।
पर्वतारोही दल ने दोनो शवों को खंमीगर ग्लेशियर पर ही छोड़ कर नीचे उतरने का फैसला किया था। देर शाम तक 14 पर्वतारोही काह बेस कैंप तक पहुंच जाएंगे, वहीं दोनों शवों को लाने का कार्य सुबह शुरू होगा।
अब रेस्क्यू दल आज धार चांगो में ही रुकेगा। उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने सुबह रेस्क्यू दल को संबंधित दिशा-निर्देश दिए हैं, वहीं दो पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल करतार सिंह और कांस्टेबल अश्विनी कुमार काह गांव में बने बेस कैंप में तैनात किए गए हैं।
रेस्क्यू दल जीपीएस सिस्टम से लैस हैं। इसके साथ ही रहने खाने-पीने का सारा सामान रेस्क्यू दल के पास मौजूद है।