सास के अत्याचार से परेशान माँ - बेटी ने निगला जहर, जोनल अस्पताल मंडी में चला है इलाज

सास के अत्याचार से परेशान माँ - बेटी ने निगला जहर, जोनल अस्पताल मंडी में चला है इलाज

लीलाधर चौहान- मंडी 22-07-2020

सिराज विधानसभा क्षेत्र की ग्रांम पंचायत शरण के गांव कांढी में 21 वर्षीय शकुंतला उर्फ शबनम ने अपनी सास के दुराचार से तंग आकर घास मारने की दवा यानी ग्लाइसिन का सेवन कर लिया तथा 11 माह की बेटी ने भी जहर का सेवन कर दिया है जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बगसयाड पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टर ने दोनों मां और बेटी को जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी जंजैहली गोपाल चंद ने बताया कि उनकी टीम सीएचसी बगसयाड पहुंची है जहां से अब एसआई देवदत्त सहित टीम को जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया हैं।

मामले की जांच पड़ताल कर रहे एएसआई देवदत्त ने बताया कि बेटी और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, लड़की के बयान के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पीड़ित मां के पिता जसा राम ने बताया कि उनकी बेटी शकुंतला ने पिछली रात को उन्हें फोन पर सारी आपबीती बताई थी मगर उन्होंने अपनी बेटी को धीरज रखने को कहा था।

बेटी के माता पिता ने बताया कि इससे पहले भी उनकी बेटी की सास ने कई बार बेटी को परेशान किया तथा मार पिटाई भी की है , क्योंकि वह शराब के नशे में धुत रहती है। मगर अब बेटी को जब सास और उनके परिजनों ने अत्यधिक परेशान किया तो उनकी बेटी ने यह कदम उठाया है।