पहले चरण में 10वीं कक्षा के तीन विषयों के पेपर होंगे चैक : स्कूल शिक्षा बोर्ड 

पहले चरण में 10वीं कक्षा के तीन विषयों के पेपर होंगे चैक : स्कूल शिक्षा बोर्ड 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    18-04-2020

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली है। उत्तर पुस्तिकाओं की शार्टिंग कर उनके बंडल तैयार किए जा चुके हैं। 

वहीं पहले चरण में दसवीं कक्षा के तीन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि जमा दो की 60 हजार के करीब उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए भेजा जाएगा। 

उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें प्रदेश भर में बनाए गए 50 केंद्रों तक पहुंचा जाएगा।

शुक्रवार को बोर्ड कार्यालय में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें बोर्ड के सचिव अक्षय सूद सहित करीब 10 लोगों ने भाग लिया। 

बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर अहम फैसले लिए गए। 

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 10वीं और 12वीं विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 21-22 अप्रैल से शुरू करवा दिया जाएगा। 

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। पेपरों के बंडलों को तैयार किया जा चुका है, जिन्हें एक-दो दिन में प्रदेश में स्थापित किए गए 50 के करीब केंद्रों में पहुंचाया जाएगा।