संगड़ाह में जल्द शुरू होगा सात करोड़ की लागत से निर्मित विद्युत सब-स्टेशन 

संगड़ाह में जल्द शुरू होगा सात करोड़ की लागत से निर्मित विद्युत सब-स्टेशन 

टेस्टिंग कार्य सम्पन्न, विभाग ने तैनात किया स्टाफ 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह   05-09-2020

नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में करीब 7 करोड़ की लागत से निर्मित 33केवी विद्युत सब-स्टेशन की नो लोड टेस्टिंग का कार्य शनिवार को सम्पन्न हो गया। विभाग के अनुसार इसे लोड पर चलने अथवा जल्द पूरी तरह चालू करने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। 

विभाग के अधिशासी अभियंता प्रोटेक्शन एंड टेस्टिंग सोलन अंशुल की टीम द्वारा शनिवार को इसकी नो लोड टेस्टिंग पूरी की गई। अधीक्षण अभियंता नाहन के अनुसार उक्त विद्युत उपकेंद्र के लिए आउटसोर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति हो चुकी है। 

तीन साल से लंबित इस प्रोजेक्ट की पूर्व निर्धारित निर्माण अवधि अब तक तीन बार समाप्त हो चुकी है। स्थानीय भाजपा नेता बलबीर चौहान ने कहा कि, जल्द मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से उक्त परियोजना का आनलाइन उद्घाटन करवाए जाने का समय लिया जाएगा। 

पहली अप्रैल 2017 को विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास समारोह में मौजूद विभाग के मुख्य अभियंता शिमला द्वारा इसकी निर्माण अवधि 31, दिसंबर, 2017 तय की गई थी। परियोजना चालू होने से आए दिन घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रहने की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी।

विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन मंजीत सिंह ने बताया कि, 33केवी सबस्टेशन संगड़ाह की नो लोड टेस्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि, सबस्टेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से चार कर्मचारी भी तैनात हो चुके है। 

6 करोड़ 80 लाख की इस परियोजना से संगड़ाह कस्बे के अलावा साथ लगती डेढ़ दर्जन पंचायतों की करीब 25,000 की आबादी लाभान्वित होगी।