सतलुज, ब्यास उफान पर, लाेगाें काे नदियाें के पास न जाने की दी सलाह
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-08-2020
प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और लैंडस्लाइडिंग से आम जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश की 179 सड़कें बंद है।
लगातार हो रही बारिश से राज्य की प्रमुख नदियां सतलुज और ब्यास उफान पर हैं। मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में अगले तीन दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
भूस्खलन से मंडी में 134, शिमला जोन में 21, हमीरपुर में 18 व कांगड़ा जोन में 6 सड़कें बंद हैं। लोकनिर्माण विभाग ने सड़कों की बहाली के लिए 194 जेसीबी, 56 टिप्पर और 13 डोजर इस्तेमाल में लाए जा रहे है।
विभाग का दावा है कि अगर मौसम साफ रहा, तो 24 घंटों के भीतर 150 अवरूद्ध सड़कें बहाल कर दी जाएंगीं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दाैर 20 अगस्त जारी रह सकता है। इस बीच लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य 10 जिलों में भारी बारिश हाेगी।
बीते 24 घंटों के दौरान गग्गल में सबसे ज्यादा 127 मिमी बारिश दर्ज की गई है। नाहन में 83, नगरोटा सूरियां में 71, गुलेर में 62, जोगेंद्रनगर में 56, नयना देवी में 47, घुमरूर में 42, पांवटा साहिब में 39, नूरपुर में 35, धर्मशाला में 34, बंगाणा व पंडोह में 15, बैजनाथ व मैहरे में 14, रेणुका में 11 और मंडी, पालमपुर व छतराड़ी में 10 मिमी बारिश हुई है।
साेमवार काे शिमला का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड गया है। सुंदरनगर का 31, भूंतर का 34, धर्मशाला का 26, ऊना का 29, मंडी का 30, बिलासपुर का 32, हमीरपुर का 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
माैसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में माॅनसून के इसी तरह सक्रिय रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।