यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-06-2021
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में आज चिकित्सक 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में पेन डाउन स्ट्राइक पर जा रहे चिकित्सकों को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज फेकल्टी एसोसिएशन ने समर्थन दिया।
दरअसल चिकित्सकों द्वारा सातवें वेतन आयोग के तहत प्रैक्टिसिंग अलाउंस 25 से 20 फीसदी कर व बेसिक वेतन से डी-लिंक करने का विरोध किया जा रहे है। पंजाब सरकार ने सातवें वेतन आयोग में भत्ते में कटौती करने की सिफारिश की है। जिसका हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में तैनात तमाम मेडिकल ऑफिसर द्वारा विरोध किया जा रहा है।
अस्पतालों में तैनात मेडिकल ऑफिसर ने विरोध स्वरूप 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की। जिसका समर्थन डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की फैकेल्टी एसोसिएशन ने भी किया।मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली मर्तबा हो रहा है जब चिकित्सकों के भत्ते बढ़ाने की बजाय उस में कटौती की जा रही हो ।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 लिए दौरान चिकित्सक वर्ग ने अपनी बेहतरीन सेवाएं दिन रात दी है और इस दौरान कहीं चिकित्सकों को कोरोना से भी जूझना पड़ा है ऐसे में चिकित्सकों के वेतन में कटौती करना उचित नहीं है। फैकल्टी एसोसिएशन महासचिव डा. नवीन गुप्ता ने बताया कि यदि हिमाचल में भी इसे लागू करने की सिफारिश की गई तो आने वाले समय में इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
उधर , जिला सिरमौर के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में आज से दो घंटों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहेगी। सिविल अस्पताल के चिकित्सक आज सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे। हड़ताल के साथ ही डॉक्टर अस्पताल परिसर में गेट मीटिंग करेंगे। एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. ए वी राघव ने बताया कि उनकी मुख्य मांग पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर है।
पंजाब वेतन आयोग के तहत डॉक्टरों का प्रैक्टिसिंग अलाउंस 25 से 20 फीसदी कर बेसिक वेतन से डी-लिंक करने का डॉक्टरों में रोष है। डॉ. राघव ने कहा कि डेंटल मेडिकल अफसर संघ, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर संघ, वेटरनरी अफसर संघ के साथ मिलकर एक मजबूत योजना बनाई जाएगी और इन सिफारिशों का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
इस मौके पर डॉ संजीव सहगल सीएमओ , डाॅ केएल भगत , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कमाल पाशा , डाॅ. राजीव चौहान , डाॅ. तपेन्द्र , डॉ. पीयूष तिवारी, डॉ. सीमा राघव , डाॅ. सुधी गुप्ता, डाॅ. अंकुर धीमान, डाॅ मीनाक्षी चौहान, डाॅ. तुषार, डाॅ. मनीषा, डाॅ. रिचा उपाध्याय, डाॅ. अनुजा और डाॅ. स्पर्श सैनी आदि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह पेन डाउन स्ट्राइक मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी। इसी के चलते आज सिविल अस्पताल मे मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली। दूर दराज से आये ग्रामीण भी कई घण्टों तक परेशान रहे।
बैठक में फैकेल्टी एसोसिएशन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के कोषाध्यक्ष डॉ. संजीव वैद्य, डॉ. अरविन्द कवर, प्रेस सेक्रेटरी डॉ. अजय आदि उपस्थित रहे।