दर्दनाक हादसा : सेल्फी लेते समय नहर में गिरे छात्र-छात्रा , एक शव बरामद 

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सीमा पर बहती कुल्हाल नहर में दर्दनाक हादसा हुआ

दर्दनाक हादसा : सेल्फी लेते समय नहर में गिरे छात्र-छात्रा , एक शव बरामद 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  21-02-2022
 
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सीमा पर बहती कुल्हाल नहर में दर्दनाक हादसा हुआ। सेल्फी लेते वक्त छात्र और छात्रा नहर में गिर गए। छात्र का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन छात्रा का नहर में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। नहर में डूबे यूपी के मूल निवासी छात्र और छात्रा पांवटा साहिब कॉलेज में शिक्षारत थे। उत्तराखंड राज्य की कुल्हाल चौकी पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है।
 
जानकारी के अनुसार यूपी निवासी छात्र डेविड यादव व सिमरन रॉय दोनों पांवटा साहिब राजकीय महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष में शिक्षारत थे। गत दिन दोनों साथ लगते राज्य में एक रिपोर्ट की तरफ घूमने निकले थे। सूत्रों की मानें तो दोनों को साथ लगती कुल्हाल नहर के समीप सेल्फी लेते हुए देखा गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि सेल्फी लेते हुए हादसा हुआ। उसके बाद कुल्हाल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों के सर्च अभियान में छात्र डेविड का शव तो नहर से बाहर निकाल लिया गया है।  
 
नहर में लापता छात्रा के पिता हरिंदर नाथ रॉय का कहना है कि इस मामले की हर पहलू से जांच होना जरूरी है। लड़की के साथ कुछ गलत होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस से उचित जांच व नहर के पानी को रोक कर तलाश की मांग रखी है।
 
 कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश सैनी ने कहा कि दोनों विद्यार्थियों के नहर में गिरने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद नहर में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान डेविड यादव का शव बरामद कर लिया है। जबकि, नहर में लापता छात्रा की तलाश जारी है।