सीबीआई और ईडी के लिए खुले है होली लॉज के दरवाजे, जलपान भी है उपलब्ध : विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अब हिमाचल में सीबीआई और ईडी के आने की संभावना जताई है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-09-2022
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अब हिमाचल में सीबीआई और ईडी के आने की संभावना जताई है। कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हिमाचल में ईडी और सीबीआई के दस्तक देने की बात कही है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सुनने में आया है हिमाचल प्रदेश में ईडी और सीबीआई दस्तक देने वाली है और होली लॉज के दरवाजे आपके लिए खुले हैं। जलपान की व्यवस्था भी कर दी गई है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र पर आरोप था कि 2009 से 2011 के बीच उनके केंद्र में मंत्री रहने के दौरान उन्होंने और उनके परिवार ने 6.1 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की, जो कि उनकी आय से अधिक थी। अब वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है, लेकिन उनके परिवार पर ये मामले चल रहे हैं।
ईडी इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। मामले में एलआईसी एजेंट आनंद चौहान की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसके अलावा ईडी करीब आठ करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर चुका है।