सुबह सुबह "ॐ भुरभुवस्वाह:तस्य वितुरवर्णेयं" मन्त्रों के उच्चारण से गूंजता हैं यमुना तट
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 28-05-2021
गुरु की नगरी कहे जाने वाले पांवटा साहिब में बहती कलकल यमुना नदी के किनारे सुबह सुबह अनेकों लोग ध्यान करने,योग प्रणायाम करने आते हैं। जहां एक तरफ कोरोना कर्फ़्यू के बीच बाजार में चहलकदमी दिखती है।
ठीक वैसे ही यमुना नदी के किनारे लोग सुबह सुबह "ॐ भुरभुवस्व्हा"का उच्चारण करते हुए ध्यान में मग्न रहते हैं। उधोगपति अरुण गोयल का कहना है कि जब से कोरोना महामारी आई है तब से योग प्रणायाम ज्यादा जरूरी हो गया है और कई लोग यमुना तट पर सुबह आते हैं।
वहीं मधुकर डोगरी का कहना है कि कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है और अपने आप को स्वस्थ दुरुस्त रखने के लिए यह बेहद जरूरी है।
अन्य लोगों का कहना है कि यहां पर बच्चे समेत महिलाएं और पुरुष युवा वर्ग सुबह यमुना तट का संगम दृश्य को निहारता है जोकि शांति का अनुभव करता है । मां यमुना तट के किनारे पर सभी लोग मंत्र उच्चारण कर अपने आप को ध्यान में लीन कर देते हैं ।