समग्र शिक्षा विभाग द्वारा गांव-गांव में जाकर ऑनलाइन स्टडी पर किया जाएगा सर्वे
सर्वे में हर डाइड केंद्र से लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-07-2020
कोविड संकट काल में पहली बार सरकार के आदेशों के बाद समग्र शिक्षा विभाग द्वारा गांव-गांव में जाकर ऑनलाइन स्टडी पर एक सर्वे किया जाएगा।
बुधवार से यह सर्वे शुरू हो जाएगा। इस सर्वे में हर डाइड केंद्र से शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। वहीं डाइट प्रिंसीपल स्कूल प्रबंधन को भी यह जिम्मेदारी दे सकते हैं।
फिलहाल पहले चरण में शिक्षा विभाग ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों से पूछताछ करेंगे। वहीं ऑनलाइन स्टडी का कितना असर हो रहा है, इस पर कई सवाल जवाब किए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग में यह सर्वे शिक्षा विभाग की ओर से करवाया जाएगा।
बता दें कि सभी डाइट केंद्रों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे अपने नजदीकी किसी गांव को लें और वहां पर छात्रों से पूछताछ करें। फिलहाल एक हफ्ते के अंदर यह सर्वे किया जाएगा।
एक हफ्ते के भीतर होने वाले इस सर्वे रिपोर्ट को सरकार को भी सौंपा जाएगा। शिक्षा प्रधान सचिव इससे पहले छह अगस्त को शिक्षा विभाग के सभी निदेशकों के साथ इस सर्वे रिपोर्ट को लेकर बैठक लेंगे।
ऑनलाइन स्टडी का सर्वे आने के बाद ऑनलाइन स्टडी को ओर विकसित किया जाएगा। वहीं कंटेंट से लेकर छात्रों को क्या-क्या मुहैया करवाना है, उसके बाद यह तय होगा। मंगलवार को प्रदेश सचिवालय में एक बैठक रखी गई।
शिक्षा प्रधान सचिव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में गांव-गांव में जाकर ऑनलाइन स्टडी का सर्वे करवाने को लेकर फैसला लिया गया। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ऑनलाइन शिक्षा को लेकर नई टेक्नोलॉजी को भी शुरू करने जा रहा है।
इसमें छात्रों को रोज नए कंटेंट के साथ ही टेस्ट भी दिए जाएंगे। बता दें कि ऑनलाइन दीक्षा पोर्टल पर समग्र शिक्षा विभाग ने 80000 किताबें कक्षा एक से जमा दो तक के छात्रों के लिए मुहैया करवाई गई है। एनसीआरटी, सीबीएससी का पूरा सिलेबस दीक्षा पोर्टल पर एमएचआरडी ने छात्रों की सुविधा को लेकर डाला है।
सर्वे में हर घर बने पाठशाला का माध्यम छात्रों तक कितना पहुंचा है, इस पर भी फोकस किया जाएगा। इसके अलावा कितने छात्रों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट की सुविधा किस तरह की है, यह सब चैक किया जाएगा। पहली बार शिक्षा विभाग द्वारा हो रहे इस सर्वे के माध्यम से सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को जांचा जा रहा है।