प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की तैयारी

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की तैयारी

 यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   29-07-2020

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड-19 के कारण कम हुए शिक्षण दिवसों को ध्यान में रख कर पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की जाएगी। 

बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में कटौती पर फोकस रहेगा। उन्होंने कह कि ध्यान रखा जाएगा कि विद्यार्थियों को विषय का पूर्ण ज्ञान भी प्राप्त हो सके और अधिक पाठ्यक्रम के कारण विद्यार्थियों  पर परीक्षाओं क दबाव भी भी न पड़े।

बोर्ड अध्यक्ष शैक्षणकि सत्र 2020-21 के लिए पाठ्यक्रम में कटौती को लेकर आयोजित मंथन बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में हिंदी, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल और मनोविज्ञान विषय के विशेषज्ञों ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई। 

बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने कहा कि विषय विशेषज्ञों के सुझावों पर प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक के पाठयक्रम में 30 फीसदी कटौती के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

वहीं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने एनआईओएस तथा एसओएस से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को इग्नू से अपनी इच्छा के मुताबिक बीए, बीकॉम, बीएससी के अलावा अतिरिक्त पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, सामाजिक कार्य,  पर्यटन अध्ययन तथा कंप्यूटर अनुप्रयोग में भी स्नातक डिग्री कर करने की सुविधा दी है।  

इन कोर्स में प्रवेश के लिए कोई  अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है। न ही बारहवीं में अंक प्रतिशत की शर्त है। इग्नू से बीए , बीएससी, बीकॉम,  विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान भी है।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जोगिंद्र कुमार यादव ने बताया कि चुने गए स्नातक पाठ्यक्रम को छात्र अपनी सुविधा तथा समय के हिसाब से न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि तथा अधिकतम 6 वर्ष की अवधि के बीच पूरा कर सकते हैं। 

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी। प्रवेश के इच्छुक छात्र इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर संपर्क कर सकते हैं।