स्मार्ट सिटी धर्मशाला में होगा स्मार्ट ट्रैफिक , नियम तोड़ते ही होगा एक्शन, कटेगा चालान
यंगवार्ता न्यूज़- धर्मशाला 06-11-2020
धर्मशाला में यातायात के नियमों की अनदेखी करना अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पहले से भारी पड़ेगी। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पुलिस अब नाके लगाकर वाहनों के चालान नही काटेगी बल्कि यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों का चालान इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से होगा। धर्मशाला में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति व एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने सिस्टम शुरू किया।
इस प्रणाली के माध्यम से वाहनों की निगरानी अब तीसरी आंख करेगी। जी हां सीसीटीवी कैमरों की मदद से यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान करके चालान उनके घर या पते पर पंहुच जाएगा। खास बात यह कि नियम तोडऩे पर ई-चालान सीधे मोबाइल में पहुंच जाएगा।