सिरमौर के लिए बेहतरीन विकल्प है एडवांस सीटी , लोगों को मिलेगा लाभ : डा. बिन्दल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-07-2020
श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी नाहन अस्पताल में शुक्रवार को जिला की एकमात्र 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ नाहन विधायक डॉ राजीव बिंदल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि जिला में अत्याधुनिक तकनीक से लेस इस एडवांस सीटी स्कैन मशीन से अब लोगों को राहत मिलगी।
कोरोना संकट में लोगो को बाहरी राज्यों में जाने की आवश्यकता नही होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी की परिस्थिति को देखते हुए बाहरी राज्यों में इलाज के लिए जाना लोगों के लिए बडें परेशानी का सबब है। अब लोगों को एडवांस सुविधा अपने ही जिला में मिलेगी ये राहत की बात है।
उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा गरीबो के लिए चलाई जा रही स्वास्थ योजनाओं से जुडे हैल्थ कार्ड भी श्री साई अस्पताल में मान्य होंगे। आयुष्मान कार्ड व हिमकेयर कार्ड के तहत श्री साई अस्पताल में गरीेब तबके को भी इलाज मिल रहा है।
वही इस दौरान श्री साई अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने कहा कि जिला की ये पहली एकमात्र सीटी स्कैन मशीन है, जिसकी रेडिऐशन बहुत ही निम्र स्तर की है। इससे रोगी के शरीर पर हानीकारक किरणों का दुष्प्रभाव होने की संभावना न के बराबर है।
इसके अलावा अब ब्रेन एनजोग्राफी सहित पूरे शरीर की नसो की जांच इस सीटी से संभव है साथ ही इसमें (क्रोनेास्कोपी)जिसमें आंतो की जांच आसानी से कर सकते है।
इसके अलावा सीटीग्रेड बाइप्सी सहित पैल्विस के 4डी व्यूव भी इस सीटी से प्रदर्शित कर सकते है, जिससे रोगों की बारीकी से जांच संभव हो सकेगी। उन्होने इस एडंवास 32 स्लास सीटी स्कैन मशीन को सिरमौर वासियों को समर्पित करते हुए कहा कि सीटी स्कैन के जार्च भी सामान्य ही रखे गए है जिससे हर तबके के लोग इसका लाभ ले सकते है।
इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक राकेश बेदी, मधु बेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, एमओएच निर्दोष भारद्वाज,नगर परिषद अध्यक्ष रेखा तोमर, डॉ सबलोक, विशाल तोमर, पूजा तोमर, प्रताप ठाकुर, धीरज गर्ग, अरूण भाटिया, पार्षद मधु अत्री, अविनाश गुप्ता सहित अस्पताल के सभी डॉक्टर व स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहें।