सिरमौर में कोरोना ब्लास्ट एक साथ आये दस पॉजिटिव , प्रदेश में आज 39 नए केस , बढ़कर आंकड़ा हुआ 1416
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-07-2020
प्रदेश में शुक्रवार को 39 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर जिला में दस , चंबा जिले में सात, कांगड़ा किन्नौर में तीन-तीन कुल्लू में पांच, शिमला में छह , सोलन में चार और मंडी में एक कोरोना पॉजिटिव मामया आया है।
प्रदेश के चंबा जिले में सात कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। दिल्ली से लौटे चार पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चंबा जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 23 पहुंच गया है। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। कोविड केयर सेंटर डलहौजी में तैनात महिला हेल्थ केयर प्रोवाइडर भी संक्रमित पाई गई है। किर्गीस्तान से चंबा लौटे दो युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला कुल्लू के बाह्य सराज आनी में कोरोना के पांच नए मामले आए हैं। ये भी सेब सीजन को आए श्रमिक बताए जा रहे हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने पुष्टि की है। मंडी के करसोग में दो वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कांगड़ा में नौ कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। किन्नौर जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। झारखंड का एक व्यक्ति श्यासो खड्ड में बीआरओ के पुल निर्माण में काम करता है।
इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए नौ अन्य मजदूरों को श्यासो के समीप बीआरओ के ठहराव स्थल पर ही क्वारंटीन किया गया है। वहीं आईटीबीपी के दो जवान जंगी कैंप में ही पॉजिटिव पाए गए हैं। ये पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर से 50 आईटीबीपी के जवानों के साथ जंगी पहुंचे थे। इनमें 17 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
अब दो और जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को जंगी आईटीबीपी कैंप में संस्थागत क्वारंटीन किया गया है। वहीं, बीआरओ के मजदूर को रिकांगपिओ स्थित कोविड केयर सेंटर लाया जा रहा है।
सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने मामले की पुष्टि की है। सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमित पाई गई गर्भवती महिला के संपर्क में आए 10 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दो बच्चों और आठ अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
संक्रमित हुए लोगों में गर्भवती महिला का पति भी शामिल है। गौर हो कि गोविंदगढ़ मोहल्ला की गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जानकारी के अनुसार मोहल्ले में जुलाई के प्रथम सप्ताह एक शादी हुई थी और बारात पंजाब से आई थी।
आशंका जताई जा रही है कि पंजाब से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से गर्भवती महिला व अन्य पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। डीसी सिरमौर आरके परूथी ने मामलों की पुष्टि की है। सोलन जिले में चार नए मामले आए हैं। बद्दी में क्वारंटीन दो महिलाएं, एक कामगार और एक अन्य व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।
जिले में अब तक 292 कोरोना मामले आ चुके हैं। सक्रिय मामले 183 हैं। उधर, राजधानी शिमला में कोरोना के पांच नए मामले आए हैं। इसके अलावा रामपुर में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रामपुर से आईटीबीपी का जवान कोरोना संक्रमित निकला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है।
बालूगंज में चार नए मामले आए हैं, जिनमें तीन वह लोग हैं जो कश्मीर से आए व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इसके अलावा जब वह होम क्वारंटीन पर थे तो इनके साथ रहने वाला एक और व्यक्ति भी संपर्क में आकर पॉजिटिव पाया गया है। इसके अतिरिक्त दिल्ली से सब्जी का ट्रक शिमला लेकर आने वाला एक चालक भी पॉजिटिव पाया गया है।
बताया जा रहा है कि चालक शिमला में रहता है और लगातार आवश्यक खाद्य सामग्री लेकर आता जाता है। इस बीच जब चालक की तबीयत कुछ खराब होने लगी तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस चालक का परीक्षण करवाया था। जांच में पाया गया कि यह चालक कोरोना संक्रमित है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इन सभी को कोविड केयर सेंटर मशोबरा भेजने की तैयारी कर रही है।
जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 69 केस आ चुके हैं। इनमें 25 केस एक्टिव हैं जबकि 41 मरीज बीमारी से ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं, तीन की मौत हो चुकी है। हिमाचल में कोरोना के कुल 1416 मामले हो गए है , जिन में से 397 एक्टिव है , जबकि 995 मरीज ठीक हो कर घर को चले गए है।