यंगवार्ता नूकस - सोलन 12-10-2022
सोलन नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव आने वाले चुनावों में कांग्रेस पर भारी पड़ सकता है। नाटकीय ढंग से बुधवार को भाजपा और कांग्रेस के 11 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव डीसी सोलन कृतिका कुलहरी को सौंप नगर निगम गिराने की आखिर पहल कर ही दी। भाजपा पार्षद काफी समय से कांग्रेस पार्षदों के मनमुटाव में सुलग रही आग पर घी डालने का प्रयास कर रहे थे। आज वह इस आग को भड़काने में कामयाब रहे.सोलन नगर निगम के भाजपा और कांग्रेस के 11 पार्षदों ने एक साथ मिलकर डीसी कृतिका कुल्हारी को ज्ञापन सौंपा है।
इस मौके पर कांग्रेस पार्षद सरदार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर द्वारा वादा खिलाफी की गई है। जिसके चलते उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने कहा कि यह वादा खिलाफी का नतीजा है लेकिन वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। सरदार सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव में पानी के बिल, कूड़े के बिल को लेकर बात कही गई थी। लेकिन आम जनता इन बिलों से अब त्रस्त है और इसका जवाब पार्षदों से हर वार्ड की जनता मांग रही है. ऐसे में मेयर डिप्टी मेयर भी पार्षदों की बात को नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना का विधानसभा चुनावों पर असर पड़ने वाला नहीं है।
वहीं, वार्ड नंबर 9 के भाजपा पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस समर्थित सोलन नगर निगम में वादाखिलाफी जारी है। पानी के बिल और अन्य बिलों को लेकर जो बात कांग्रेस ने कही थी उसको पूरा नहीं किया जा रहा है। शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज नगर निगम के 11 पार्षद जिसमें कांग्रेस भाजपा के पार्षद भी शामिल हैं उन्होंने एक साथ मिलकर मेयर डिप्टी मेयर को हटाने के लिए डीसी सोलन को ज्ञापन सौंपा है ताकि नए मेयर, डिप्टी मेयर सोलन नगर निगम में बनें और यहां का विकास कर सकें। बता दें कि ज्ञापन के माध्यम से जहां मेयर, डिप्टी मेयर को हटाने की बात कही है तो वहीं, वार्ड नंबर 7 की पार्षद पूजा को मेयर और वार्ड नं 5 के पार्षद कुलभूषण गुप्ता को डिप्टी मेयर बनाने के लिए 11 पार्षदों की सहमति बनी है।
बता दें कि विधानसभा चुनावों से ठीक पहले इस तरह से कांग्रेस की नगर निगम में उथल-पुथल होना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार की ओर ले जा सकता है क्योंकि वादाखिलाफी के आरोप पहले से ही जनता कांग्रेस पर लगा रही है, ऐसे में अब कांग्रेस के ही पार्षद अपने ही मेयर, डिप्टी मेयर को हटाने के लिए आगे आए हैं जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है।
कांग्रेस के वार्ड नंबर 17 के पार्षद सरदार सिंह, वार्ड नं 10 की पार्षद ईशा सूद, वार्ड नं 7 की पार्षद पूजा और वार्ड नं 4 की पार्षद संगीता ठाकुर ने भाजपा के पार्षदों जिसमें भाजपा पार्षद शैलेंद्र गुप्ता, कुलभूषण गुप्ता, सुषमा ठाकुर, रजनी, मीरा आनंद, सीमा और रेखा साहनी मौजूद रहे. जिन्होंने एक साथ मिलकर डीसी सोलन को अविश्वास प्रस्ताव मेयर डिप्टी मेयर के खिलाफ सौंपा है।