सावधान : पांवटा साहिब में सोशल मीडिया के माध्यम से ही रही पैसों की ठगी

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में दिन प्रति दिन सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे ठगने की वारदातें लगातार सामने आ रही है। जिसके चलते डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने अलर्ट जारी

सावधान : पांवटा साहिब में सोशल मीडिया के माध्यम से ही रही पैसों की ठगी

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब       27-07-2022

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में दिन प्रति दिन सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे ठगने की वारदातें लगातार सामने आ रही है। जिसके चलते डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने अलर्ट जारी किया है।

उन्होंने बताया की पांवटा साहिब क्षेत्र में व्हाट्सएप / फेसबुक/ मैसेंजर कॉल के माध्यम से व ऑनलाइन डेटिंग एप्स अथवा अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर ऑनलाइन दोस्ती करके ब्लैकमेल करने की अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं।

अजनबी नंबरों व आईडी से लोगों को मैसेज आते हैं और उनके साथ अश्लील बात करने तथा उनका वीडियो बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।  बता दें की पांवटा साहिब के कुछ प्रबुद्ध लोगों को इस प्रकार की वीडियो कॉल आई है, जिन्होंने सजग रहते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी है। 

यह बाहरी राज्यों के ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग गैंग, ऐसे ही लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे लूटतें हैं और कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर यूट्यूब में डालने की बात कहते हैं। बाद में अन्य राज्य की क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर शिकार व्यक्ति को धमकाया जाता है और यूट्यूब के पदाधिकारी बनकर यूट्यूब से वीडियो हटाने की एवज में 20000 से 50000 रुपये मांगे जाते है। 

इस प्रकार की किसी भी वीडियो कॉल/ फेसबुक आईडी/ अजनबी नंबर के झांसे में ना आए और किसी भी प्रकार की कोई भी रूपये/ पैसे की ट्रांजैक्शन किसी भी बैंक अकाउंट में इस प्रकार ना करें।

आपको इससे संबंधित कोई भी मुश्किल आती है, तो आप तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें, उस नंबर को अथवा आईडी को ब्लॉक कर दें। कोई रिस्पांस ना दें और साइबर क्राइम हेल्पलाइन  में भी संपर्क कर सकते हैं।