सड़क निर्माण के मलबे से टूट गए कूहल और सिंचाई टैंक , कम्पनी पर मनमानी के आरोप 

सड़क निर्माण के मलबे से टूट गए कूहल और सिंचाई टैंक , कम्पनी पर मनमानी के आरोप 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  13-04-2022
 
नवयुवक मंडल चढ़ेऊ द्वारा प्रेस जारी करते हुए नवयुवक मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह ने कहा अभी हाल ही में आरजीबी कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया था जिसमे सड़क निर्माण के दौरान सड़क से बड़े बड़े पत्थरों के गिरने से हमारे गांव की सिंचाई कूहल और सिंचाई टैंक टूट गया है और पत्थर लोगों के खेतों में आ गए है जिसकी सूचना गांव वासियों द्वारा आरजीबी कंपनी को दी गई थी।
 
ग्रामीणों ने मांग की गई थी की सिंचाई कुल व सिंचाई टैंक को ठीक किया जाए ,लेकिन एक  महीना बीत गया है इसमें कोई कार्य नहीं हो पाया है गांव वासियों द्वारा स्थानीय प्रशासन को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है नवयुवक मंडल द्वारा जिला प्रशासन से मांग करता है।
 
सिंचाई कुल व सिंचाई टैंक की जल्द ही मरम्मत की जाए ताकि गांव के लोगों को आने वाले समय में किसी  समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस मौके पर निकेश , राहुल , प्रदीप, नितिन , अमन , रविंद्र , विनोद , दलीप , मुकेश , रमन , नितेश , रितिक , अभिषेक और रोहन इत्यादि उपस्थित रहे।