हॉटस्पॉट गांव मिश्रवाला में जांचा जा रहा लोगों को स्वास्थ्य : सीएमओ
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा 10 April 2020
हॉटस्पॉट मिश्रवाला में शुक्रवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष स्क्रीनिंग कैंप लगाया।
सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने खुद टीम सहित पंचायत में कैंप लगाया। इस दौरान मिश्रवाला व लोहगड़ की मस्जिदों, आसपास रहने वाले सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य जांचा जा रहा है।
हॉटस्पॉट गांवों की सड़कें-गलियां सुनसान हैं। ड्रोन कैमरों से इलाके की निगरानी हो रही है।
कोरोना को मात देने के लिए लोग घरों में बंद हो गए हैं। जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है।
साथ ही हिमाचल के पांच जिलों में कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील करने के बाद आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होम डिलिवरी शुरू कर दी गई है।
इन इलाकों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग मोबाइल फीवर क्लीनिक स्थापित करने में जुट गया है।