भाजपा ही देगी हर हाथ को काम, युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार देना मुख्य उद्देश्य : अनुराग ठाकुर
युवा ही किसी प्रदेश और देश के भविष्य की दिशा तय करते हैं। इस बार भाजपा के संकल्प पत्र में हिमाचल के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कई संकल्प दिए गए
यंगवार्ता न्यूज़ - बड़सर 08-11-2022
युवा ही किसी प्रदेश और देश के भविष्य की दिशा तय करते हैं। इस बार भाजपा के संकल्प पत्र में हिमाचल के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कई संकल्प दिए गए हैं। प्रदेश में आठ लाख रोजगार सृजन करने का लक्ष्य रखा गया है। ये शब्द केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहे।
ज्वालामुखी विधानसभा में तीन व बड़सर विधानसभा में आठ जनसभाएं कर भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में युवाओं को रोजग़ार-स्वरोजग़ार उपलब्ध कराने के लिए किए गए संकल्पों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नौ हजार करोड़ की राशि से स्टार्ट अप योजना लाई जाएगी।
जिसमें युवाओं को अवसर देने के खास प्रावधान होंगे। साथ ही पांच नए मेडिकल कालेज चले जाएंगे, जो सीधे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र के युवाओं की आकांक्षा को पूरा कर पाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं के लिए उन योजनाओं की भी चर्चा की, जो संकल्प पत्र में रेखांकित की गई है।
युवतियों को स्कूटी देने और नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण से युवतियों का सशक्तिकरण होगा, जो प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का कारक बनेगा। श्री ठाकुर ने बताया कि गल्र्स होस्टल बनाने का संकल्प भी इस दिशा में बडा कदम साबित होगा। युवाओं के विकास के लिए उठाए गए अहम कदमों ने किस तरह प्रदेश के युवाओं के जीवन में बदलाव लाया है।
इसका भी अनुराग ठाकुर ने खुलकर जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ट्रिपल आईटी, आईआईएम, सेंट्रल युनिवसिर्टी और अब एम्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं भाजपा की डबल इंजन सरकार के चलते ही संभव हो पाई हैं।