यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 09-06-2021
हनीट्रैप मामले की मुख्य सरगना महिला के कुल्लू के पाहनाला स्थित डाबरी जगह में तीन कमरों के मकान में आग लग गई। आग से मकान के तीन कमरों और रसोई में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना बुधवार सुबह हुई। पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
विभाग ने करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार सुबह पाहानाला के डाबरी में एक मंजिल के तीन कमरों के मकान में अचानक आग गई। घटना के समय घर में कोई नहीं था। मकान मालिक महिला पिछले कुछ दिन से एक मामले में साथियों सहित न्यायिक हिरासत में है।
मकान में आग कैसे लगी और किसने लगाई, इसका खुलासा नहीं हो सका है। घर में आग लगाने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। अग्निशमन विभाग कुल्लू के अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि उन्हें सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि डाबरी में एक मकान में आग लगी है। मकान गांव से दूर है, इस कारण किसी ने आग बुझाने की कोशिश नहीं की।
अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। एक मंजिला मकान के अंदर रखा पूरा सामान जल गया है। टीम के पहुंचने से पहले आग सभी कमरों में फैल गई थी। बुधवार शाम को मंडी से फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।