हिमाचल के 12 जिलों में पहुंची कोविड वैक्सीन, 40 हजार फ्रंटलाइनर्स को पहले लगेगा टीका
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-01-2021
हिमाचल प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद कोविड की वैक्सीन पहुंच गई हैचंडीगढ़ से गुरुवार शाम को 93000 वैक्सीन के डोज शिमला पहुंचे, फिर वहां से ये दवा शिमला, मंडी, और कांगड़ा भेजी गई। इन तीन सेंटरों से फिर से कोरोना वैक्सीन प्रदेश के दूसरे जिलों में भेजी गई गई है, जो कि जिले के सैंटरों में पहुंच गई है.
गुरुवार रात करीब 11.45 पर यह गाड़ी जोनल हास्पिटल मंडी के द्वार पर पहुंची, जहां सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश ठाकुर ने वैक्सीन को रिसीव किया.
यहां पहले से ही कुल्लू, लाहौल स्पीति और बिलासपुर की गाडि़यां भी दवाई लेने के लिए पहुंच गई थी, जिन्हें तुरंत प्रभाव से लोड़ करके अपने-अपने गंतव्यों की तरफ रात 12 बजे रवाना कर दिया गया।
मंडी जिला को कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड की 7200 डोज प्राप्त हुई है, जो सबसे पहले जिला के स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी. यह डोज 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली लांचिंग के दौरान लगाई जाएगी।
इसके लिए जोनल हास्पिटल मंडी, मेडिकल कॉलेज नेरचौक, सिविल हास्पिटल सुंदरनगर और सिविल हास्पिटल करसोग का चयन किया गया है. जोनल हास्पिटल मंडी में पहले स्टाफ नर्स, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एम्बुलेंस ड्राईवर, सुंदरनगर में लैब टैक्निशियन और करसोग में आशा वर्कर को सबसे पहला इंजेक्शन लगाया जाएगा।
कुल्लू जिला में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है. वैक्सीन कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल के बाद लाहौल स्पीति और नग्गर ब्लॉक के लिए भेजी गई है. सीएमओ कुल्लू डाक्टर सुशील चंद्र शर्मा की मौजूदगी में वैक्सीन को रवाना किया गया. कुल्लू जिला के लिए 2600 वैक्सीन डोज पहुंचे गए है।
सूबे के किन्नौर जिला में एक हजार कोविड वैक्सीन की खेप शुक्रवार सुबह शिमला से किन्नौर पहुंची है. किन्नौर में कोविड वैक्सीन सबसे पहले भारत-चीन तिब्बत सीमाओं की रक्षा कर रहे सेना के जवानों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की दी जाएगी।
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि किन्नौर जिला में एक हजार कोविड वैक्सीन शनिवार को सुबह क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ से लगेगी। कांगड़ा में डीसी ने अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की है।
टांडा मेडिकल कॉलेज, शाहपुर, ज्वाली और पालमपुर वैक्सिनेशन के सेंटर बनाये गए हैं. यहां 100-100 लोगों को इंजेक्शन लगेगा. पहले फेज़ में फ्रंट लाइन वर्कर को इंजेक्शन लगेगा।
दूसरे फेज़ में वैक्सिनेशन की सुविधा रेगुलर होगी. बताया जा रहा है कि कांगड़ा में 28 हज़ार लोगों को 31 मार्च तक वेक्सीनेट करने का टारगेट है.धर्मशाला में DC कांगड़ा राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक हुई है. इसी तरह सूबे के तमाम जिलों में वैक्सीन पहुंचाई जा रही है।