यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 12-10-2020
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि धर्मशाला में एक करोड़ 66 लाख रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास किए हैं। यह तमाम कार्य एक साल के भीतर पूरे हो जाएं ऐसे निर्देश दिए गए हैं। तीन दिन पहले शिमला में हुई बैठक में वन अधिकारियों से चर्चा हुई है। जिसमें इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भर में नौ साइटें चिन्हित की गई है। जिनमें से दो साइटों की सर्वे रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेज दी गई है।
इन दो साइटों में मंडी जिला की पराशर झील और चंबा जिला की जोत साइट शामिल है। इटो टूरिज्म के लिए नौ साइटें देखी गई है, जिनका सर्वे कर रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी। पौंग झील के किनारे भी काम हो रहा है। सवाल के जवाब में बताया कि 52 रेस्ट हाउस चिन्हित किए हैं, जिनके साथ टेंट लगाए जाएंगे।
प्रथम चरण में पांच रेस्टहाउस में काम शुरू होगा। पहले पांच का काम पूरा होने पर अगले पांच का काम किया जाएगा। पौंग झील में चल रहा काम मार्च माह तक पूरा हो जाएगा। इससे पर्यटक आकर्षित होंगे।
वन मंत्री ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण संस्थान की संभावनाएं तलाशी जा रही है। इसके लिए वन विभाग व युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की संयुक्त टीम तीन दिन बाद संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण करेगी। वोह दरीणी व करेरी 25 से 30 हैक्टेयर जमीन मिल जाए तो यहा हाई एल्ट्यूट प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाएगा।
ओलंपिक, कोमन वेल्थ के लिए भारत सरकार एथलीट को यहां भेजे। बाहर अन्य देशों में न भेजे यहां भेजे। ऐसा प्रपोजल भारत सरकार को भेजा है। धर्मशाला में बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय अकादमी का प्रपोजल है। इसके लिए बैडिमंटन स्टार सानिया के साथ बातचीत चल रही है।
उसके साथ एमओयू साइन होगा। वहीं, शहरी विभभाग के माध्यम से धर्मशाला के लिए इंडोर अाइसस्केटिंग के लिए प्रस्ताव भेजा है, 12 माह के लिए बर्फ खुद तैयार करके रखेंगे। यह टूरिज्म चार इवेंट ओलंपिक के हैं। विंटर गेम के हैं।प्रदेश में जड़ी बूटी की दिशा में भी काम एडवांस स्टेज पर है।