हिमाचल में नहीं बन रही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, बाहरी राज्यों में हो रहे चालान

हिमाचल में नहीं बन रही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, बाहरी राज्यों में हो रहे चालान

यंगवार्ता न्यूज - सोलन 04-10-2020

प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनना बंद हो गई हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के अभाव में हिमाचल की गाड़ियों के दूसरे राज्यों में चालान हो रहे हैं। इससे परेशान वाहन चालकों का कहना है कि अब यह प्लेट बीबीएन में नहीं मिल रही हैं। बीबीएन के लोगों ने अब ऐसी गाड़ियों को बाहर ले जाना बंद कर दिया है।

बीबीएन समेत पूरे हिमाचल में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों में लगाना सुनिश्चित किया है।पिछले कई माह से ये प्लेटें नई गाड़ी के साथ एजेंसी से ही लगकर आ रही हैं। जिन पुरानी गाड़ियों के नंबर प्लेट टूट गई हैं, उनकी जगह दूसरी प्लेट रिप्लेस नहीं हो रही हैं।

सरकार ने जिस एजेंसी को यह काम दिया था, वह बंद हो गई है। बीबीएन के उद्योगपतियों ने बताया कि उनकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट टूट गई। वह इसे बनाने को नालागढ़ आरएलए कार्यालय गए तो वहां प्रभारी ने उन्हें बताया कि अब यहां यह प्लेट बनना बंद है। जहां से गाड़ी ली है, वहीं यह बनती है।

उन्होंने ने सोलन स्थित टोयटा कंपनी में संपर्क किया, लेकिन कंपनी संचालकों ने बताया कि उन्हें केवल नई गाड़ी की नंबर प्लेट देने का अधिकार है। पुरानी गाड़ी का नहीं। उधर, नालागढ़ के एआरटीओ रोशन लाल ने बताया कि सरकार ने जिस एजेंसी को यह काम दिया था, उसने अपना काम बंद कर दिया है।

कुछ समय तक ऊना में यह प्लेट बनती रही, लेकिन अब वहां भी यह नहीं बन रही है। सरकार ने दूसरी कंपनी को इसका ठेका दिया है। दूसरी ओर सोलन स्थित टोयोटा कंपनी के कार्यालय प्रवक्ता शिक्षा चौहान ने नई गाड़ी की नंबर प्लेट तो कंपनी जारी करती है, लेकिन पुरानी गाड़ियों की नंबर प्लेट नहीं देते हैं।