जाँच के घेरे में उज्ज्वला व गृहिणी योजना में निशुल्क गैस कनेक्शन
यंगवार्ता न्यूज - शिमला 04-10-2020
फर्जी बीपीएल राशनकार्ड बनाकर गरीबों का सस्ता राशन हड़पने के बाद अब खाद्य आपूर्ति विभाग यह भी जांच करने में जुटा है कि कहीं इन संपन्न लोगों ने उज्ज्वला, गृहिणी योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन का लाभ तो नहीं लिया है। इन फर्जी बीपीएल अफसरों का यह रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है।
केंद्र और प्रदेश सरकार ने इन योजनाओं के तहत प्रदेश में चार लाख से ज्यादा निशुल्क गैस कनेक्शन दिए हैं। हालांकि, केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना बंद कर दी है। इसके तहत प्रदेश में एक लाख 36 हजार रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
अब तक इसके तहत 2 लाख 78 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग का कहना है कि प्रदेश के हर घर में महिलाओं के पास गैस कनेक्शन हो, इसके चलते केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का फैसले लिया था।
अब यह देखा जा रहा है कि कितने गरीब और कितने फर्जी बीपीएल अफसरों ने इस गरीब की योजना का लाभ लिया है। अब प्रदेश में तकरीबन सभी परिवारों के पास रसोई गैस कनेक्शन है। जो परिवार टूट रहे हैं, उन गरीब महिलाओं को यह कनेक्शन दिए जा रहे हैं।