हिमाचल में 20 नयी शाखाए खोलेगा यूको बैंक  , राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने लिया निर्णय 

राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति की बैठक आज शिमला मे आयोजित की गई। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोमा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई

हिमाचल में 20 नयी शाखाए खोलेगा यूको बैंक  , राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने लिया निर्णय 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-03-2022
 
राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति की बैठक आज शिमला मे आयोजित की गई। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोमा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बैंकों द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने व बैंकों के माध्यम से प्रदेश के विकास के लिए प्रयास बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई। यूको बैंक के  नवनियुक्त प्रबंध निदेशक सोमा शंकर प्रसाद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में नकद -जमा अनुपात ( सीडी रेशों ) 38 -39 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय रेशों 60 फीसदी से काफी कम है।
 
उन्होंने बताया कि बैंकर्स की बैठक में सीडी रेशों को बढ़ाने और बैंकों के माध्यम से प्राप्त जमा पूंजी को प्रदेश में लोगों के विकास और रोजगार बढ़ाने के लिए बैंकों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बैंकों की सेवाएं बढाने के लिए यूको बैंक की 20 नयी शाखाएं खोली जाएगी। पिछले दो वर्षों में कोरोना के चलते बैंकों का मुख्य उद्देश्य वित्तीय व्यवस्था बनाए रखना था लेकिन अब जब कोरोना में कमी आई है तो बैंकिंग सेक्टर का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना होगा।
 
विभिन्न सरकारी योजनाओं के सहयोग से कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों को उबारने की कोशिश की जाएगी और सरकार व बैंक द्वारा कोरोना प्रभावित क्षेत्रो  के लिए विभिन्न लोन स्कीम जारी रहेगी।