यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 18-11-2022
माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के उपरांत शुक्रवार को नादौन चौक पर किए गए कब्जों पर पीला पंजा चला। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी के माध्यम से कब्जे हटाए। किसी की पौडिय़ां गिराई गईं, तो कई दुकानों के छज्जे तोड़ दिए गए।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करने हेतु कब्जों को गिराने के लिए पहुंची जेसीबी को देखकर लोग एकत्रित हो गए। पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से दुकानों के आगे के हिस्से तोड़े गए।
इन हिस्सों पर कब्जा किया गया था। बताया जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक लोगों के कब्जे हटाए जाएंगे। नादौन चौक से लेकर ठाकुर नर्सिंग होम तक कब्जों को जेसीबी के माध्यम से हटाया जाएगा।
विभागीय जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग की तरफ से दो दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए गए थे। मामला लोगों के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष पहुंच गया।
मामले में माननीय हाईकोर्ट ने अगली पेशी से पहले कब्जे हटाने के आदेश जारी किए हैं। ऑर्डर मिलने के उपरांत शुक्रवार के दिन लोक निर्माण विभाग जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस की भी मदद ली गई, ताकि किसी तरह के विवाद से बचा जा सके।