यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 08-06-2023
बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों को सुनियोजित एवं कारगर ढंग से अंजाम देने के अभ्यास के लिए वीरवार को जिला हमीरपुर में भी 6 स्थानों पर मॉक एक्सरसाइज आयोजित की गई। मॉक एक्सरसाइज के लिए दी गई परिस्थितियों के अनुसार सुबह करीब 9:45 बजे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला आपातकालीन संचालन केंद्र से सभी संबंधित एसडीएम को जिले में 6 स्थानों में बाढ़ और भूस्खलन में लोगों के फंसने की सूचना दी गई।
मेडिकल कालेज अस्पताल के धरातल में पानी भरने, सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरेड़ी में बच्चों के फंसने, टौणी देवी और दियोटसिद्ध में भूस्खलन में कई लोगों के दबे होने, सुजानपुर के निकट पलाही और नादौन के निकट गौना में कई लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलते ही पूरी जिले में आईआरएस यानि इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम सक्रिय हो गया। मॉक एक्सरसाइज के लिए जिला इंसीडेंट कमांडर के रूप में तैनात किए गए एडीसी जितेंद्र सांजटा के निर्देशानुसार सभी संबंधित एसडीएम ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्टेजिंग एरिया स्थापित करके बचाव दलों को आवश्यक मशीनरी के साथ घटनास्थलों के लिए रवाना कर दिया।
इस दौरान उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष हेमराज बैरवा उपायुक्त कार्यालय परिसर के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से रेस्क्यू ऑपरेशनों की निगरानी करते रहे तथा पल-पल के घटनाक्रम की जानकारी लेते रहे। दोपहर तक सभी 6 स्थानों पर बचाव एवं राहत कार्यों को पूर्ण कर लिया गया। एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी ने बताया कि हमीरपुर उपमंडल में बचाव कार्यों को सुनियोजित ढंग से अंजाम देने के लिए दोसडक़ा के पुलिस मैदान में स्टेजिंग एरिया बनाया गया तथा यहीं से बचाव दलों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि मॉक एक्सरसाइज के लिए निर्धारित परिस्थिति के अनुसार मेडिकल कालेज अस्पताल में फंसे 25 लोगों और टौणी देवी में मलबे में दबे 20 लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
एसडीएम सुजानपुर राकेश शर्मा ने बताया कि पलाही में कुल 25 लोग फंसे थे, जिन्हें बचाने के लिए विभिन्न रेस्क्यू टीमों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के संचालन के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर में स्टेजिंग एरिया बनाया गया। एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि मॉक ड्रिल की परिस्थति के अनुसार गौना के पास मान खड्ड में बाढ़ के कारण 100 लोगों को सुरक्षित स्थान पर कैंप में पहुंचाया गया।
एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए निर्धारित परिस्थिति के अनुसार सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरेड़ी में फंसे 25 विद्यार्थियों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एसडीएम बड़सर डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि दियोटसिद्ध के निकट भूस्खलन से मलबे में फंसे 12 लोगों को निकालने के लिए बचाव एवं राहत कार्यों को अंजाम दिया गया।