हेरोइन तस्करी में जमानत पर चल रहा युवक को पुलिस ने चोरी करते रंगे हाथ दबोचा

हेरोइन तस्करी में जमानत पर चल रहा युवक को पुलिस ने चोरी करते रंगे हाथ दबोचा

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 27-05-2021

अपराध के साथ नशे का खतरनाक कॉकटेल इतना घातक है कि ये कभी भी इंसान को जुर्म की दुनिया से बाहर नहीं निकलने देता। कानून के साथ चोर-सिपाही का खेल खेलने वाले के लिए फिर तो कारागार भी घर जैसा हो जाता है। जहां उसका आना जाना लगा रहता है।

उपमंडल गगरेट के बड़ोह गांव का एक युवक अभी चिट्टे की तस्करी के एक मामले में अभी जेल से बाहर ही आया था कि अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरी करते हुए रंगे हाथ यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। 

उक्त युवक पर गगरेट पुलिस थाना में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के साथ-साथ चोरी के मामले भी दर्ज हैं। बड़ोह गांव का यह युवक पिछले लंबे समय से पुलिस की राडार पर रहा है। चोरी के कई मामलों में पुलिस इससे पूछताछ करती रही है और कुछ मामलों में तो यह युवक नामजद भी हुआ है।

गौर हो कि यह युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। जिसे कुछ दिन पहले गगरेट पुलिस ने पांवड़ा-थप्पलां सड़क मार्ग पर चिट्टे की खेप के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। हालांकि यह युवक न्यायालय से जमानत हासिल करने में कामयाब रहा, लेकिन जुर्म के साथ ऐसा नाता जुड़ा कि अब इसके कारनामे प्रदेश के बाहर भी सुर्खियां बनने लगे हैं।

यहां से छूटने के बाद यह युवक कैसे कोरोना कर्फ्यू में ही कैसे लखनऊ पहुंच गया, इसका पता तो नहीं चला। अलबत्ता वहां जाकर भी इसने हाथ आजमाने नहीं छोड़े। लखनऊ पुलिस की इसकी शिनाख्त के लिए जब इसके गांव एक फोन काल आई तब खुलासा हुआ कि चोरी के एक मामले में लखनऊ पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।

जाहिर है नशे की तलब पूरी करने के लिए उक्त युवक यूपी जाकर भी आपराधिक गतिविधियों को भी इसका जरिया बनाता रहा और आखिर पुलिस से बच नहीं पाया। लखनऊ पुलिस ने उक्त युवक के चोरी के एक केस में संलिप्त पाए जाने की पुष्टि की है।