यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-05-2023
जन सुरक्षा अभियान राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा धौलाकुआं के तत्वधान में हरिपुर खोल पंचायत के कोदेवाला मन्दिर परिसर व हाई पड़दूनी पंचायत के खम्बा नगर में दो शिविर आयोजित किए गए। राज्य सहकारी बैंक 1 अप्रैल से 30 जून तक जन सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न शाखाओ द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही जरूरतमंद लोगों के फार्म जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी शाखा प्रबंधक रोशन शर्मा द्वारा विस्तार से दी गई। इसमें खण्ड विकास कार्यालय पांवटा साहिब साहिब की एलएसईओ बबीता शमी भी उपस्थित रही।
इसमें उपस्थित चार दर्जन से अधिक लोगों को बताया कि 18 वर्ष से अधिक सभी महिला व पुरुष को 50 वर्ष तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व 70 वर्ष एक प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के कार्य बैंक की किसी भी शाखा में जहां उसका खाता खुला है जमा करना सुनिश्चित करे।
जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक शुल्क 436 रुपये है जबकि सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक शुल्क 20 रुपये निश्चित है। दोनो योजना से 2-2 लाख रुपये तक का बीमा आश्रित परिवार के नॉमिनी को दिया जाता है।