12 रुपये में होगा दो लाख का बीमा , 31 मई से पहले बैंक काटेगा आपके खाते से पैसे जानिए कैसे?

12 रुपये में होगा दो लाख का बीमा , 31 मई से पहले बैंक काटेगा आपके खाते से पैसे जानिए कैसे?

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  23-05-2021

बैंक प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए प्रीमियम की कटौती को लेकर एक एसएमएस भेज रहा है। साथ ही कम्यूनिकेशंस के अन्य तरीकों के माध्यम से अपने बचत खाताधारकों को सूचित भी कर रहे हैं। 
 
गौर हो कि  प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना  एक ऐसी योजना है जो एक्सीडेंटल डेथ और विकलांग होने पर इंश्योरेंस प्रदान करता है। यह एक साल का कवर है और हर साल व्यक्ति द्वारा इसका रिन्यूअल किया जाता है।  जिन्होंने पहले से ही पीएमएसबीवाई योजना के लिए नामांकन किया उनके खाते से ऑटो डेबिट सुविधा के जरिए 12 रुपए ( जीएसटी सहित) का प्रीमियम कट जाता है।
 
आपका बैंक खाता आमतौर पर प्रत्येक वर्ष 25 मई से 31 मई के बीच डेबिट होगा। बैंक खाता केवल उन्हीं लोगों के लिए डेबिट किया जाएगा जिन्होंने प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना   के लिए नामांकन किया था। कोई भी बैंक में आवेदन फॉर्म भरकर या अपने बैंक के नेटबैंकिंग पर लॉग इन पीएमएसबीवाई योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। 
 
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना  की कवरेज अवधि हर साल 1 जून से 31 मई तक होता है। एस बीच अगर कोई इस योजना को जारी रखना चाहता है तो रिन्यूअल प्रीमियम का भुगतान मई माह में करना होता है। प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना  का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रुपये है। मई महीने के अंत में आपको इस प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
 
आपके बैंक खाते से 31 मई को यह रकम खुद कट जाती है , यदि आपने  प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना  ली है तो आपको बैंक अकाउंट में बैलेंस जरूर रखना चाहिए। पीएमएसबीवाई योजना का लाभ 18-70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं। 
 
पीएमएसबीवाई पॉलिसी का प्रीमियम भी सीधे बैंक अकाउंट से काटा जाता है। पॉलिसी खरीदते वक्त ही बैंक खाते को पीएमएसबीवाई से लिंक कराया जाता है। पीएमएसबीवाई पॉलिसी के अनुसार बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की रकम उसके आश्रित को मिलती है। 
 
बीमा की राशि के लिए क्लेम करने के लिए नॉमिनी या संबंधित व्यक्ति को सबसे पहले उस बैंक या इंश्‍योरेंस कंपनी के पास जाना होगा, जहां से पॉलिसी खरीदी गई थी। यहां एक फॉर्म मिलेगा, जिसे नॉमिनी को भरकर जमा करना होगा। इसमें नाम, पता और फोन नंबर जैसी जानकारियां भरनी होंगी।