मंत्री को अपनी दुकान पर देखकर अचंभित हुआ नाई , मंत्री ने गले लगा कर बनवाए बाल 

बोले , मनुष्य को बाहरी दिखावे की बजाय सादगी से जीवन व्यतीत करना चाहिए

मंत्री को अपनी दुकान पर देखकर अचंभित हुआ नाई , मंत्री ने गले लगा कर बनवाए बाल 

बोले , मनुष्य को बाहरी दिखावे की बजाय सादगी से जीवन व्यतीत करना चाहिए


न्यूज़ एजेंसी - अंबाला   05-11-2021

आदमी की सादगी भी उसे जीवन में एक अलग पहचान दिलाती है। हमें बड़ा बनने के बाद अतीत में बिताए गए समय व पुराने साथियों को नहीं भूलना  चाहिए , क्योंकि अहंकार व्यक्ति को नीचे गिरा देता है। कुछ ऐसी ही मिसाल प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने पेश की है। शुक्रवार को प्रात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित मोड़ा वाला मंदिर से कार्यक्रम से शामिल होकर वापस लौटते समय महावीर चौक पर पहुंचकर अचानक गाड़ी रुकवा अभय सिंह नसीबपुर वाले नाई की दुकान पर जा पहुंचे और उन्होंने नाई से बाल काटने को कहा। जब नाई ने मंत्री को अपनी दुकान पर देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। मंत्री ने नाई को गले लगाया और उनसे बाल बनाने को कहा।  गौर हो कि मंत्री बनने के बाद व्यक्ति के पास सुविधाओं की कमी नहीं रहती यह सब सुविधाएं उनके आवास पर मिल जाती है। मंत्री ओमप्रकाश यादव उनसे पुराने मिलने वाले लोगों से उनके घर,दुकान व अन्य जगहों पर पहुंच कर हाल चाल पूछते रहते हैं। मंत्री की आज शहर के चौक पर नाई की दुकान पर बाल बनवाने की चर्चा लोगों की जुबान पर रही। जब इस विषय में मंत्री ओमप्रकाश यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मनुष्य को बाहरी दिखावे की बजाय सादगी से जीवन व्यतीत करना चाहिए।