13 किलो चरस व 49 किलो चूरा पोस्त के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार , जाँच में जुटी पुलिस 

13 किलो चरस व 49 किलो चूरा पोस्त के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार , जाँच में जुटी पुलिस 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंंडी  19-02-2021

मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने देर शाम गश्त के दौरान दो मामलों में पकड़े गए चरस तस्करों से लगभग 13 किलो 870 ग्राम चरस पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। चरस मामलों में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें ब्यूटी पालर चलाने वाली एक महिला भी शामिल है और एक व्यक्ति फरार बताया जा रहा है।

वहीं एक अन्य मामले में सदर पुलिस मंडी ने नाके के दौरान दिल्ली नंबर की गाड़ी से 49 किलो डोडा बरामद किया है और दो लोगों को हिरासत में लिया है जो कि पंजाब के रहने वाले हैं। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि तीन तस्कर चरस की भारी भरकम खेप झोले में डालकर उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। इतने में पुलिस की एसआईयू टीम ने उन्हें देख लिया, जिसके बाद घबराए चरस तस्करों की पुलिस ने संदेह के आधार पर तलाशी ली और उनके पास से सात किलो 190 ग्राम चरस की भारी भरकम खेप बरामद हुई। 

उन्होंने कहा कि दूसरे मामले में सराजघाटी की एक महिला छह किलो 680 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार की गई है। उसके एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।

मंडी जिला पुलिस की एसआईटी इंस्पेक्टर कमलेश की अगवाई में गुप्त सूचना के आधार पर सराजघाटी के च्यूणी के पास गई हुई थी। यहां चाकूधार जंगल के पास गाड़ी को जब चैकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से छह किलो 680 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई। दो आरोपियों को तो पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस इसकी तलाश में है। 

वहीं एक अन्य मामले में सदर पुलिस ने नाके के दौरान वरना गाड़ी से पंजाब के दो व्यक्तियों को 49 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपियों की पहचान पवित्र सिंह और जुझार सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।