हिमाचल में कोरोना के 15 नए मामले

हिमाचल में कोरोना के 15 नए मामले

सिरमौर में एक साथ आए कोरोना  के 7 मामले 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-06-2020

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। जहां आज कांगड़ा,मंडी व बिलासपुर में 8 नए मामले आए है। वहीं जिला सिरमौर में एक साथ 7 मामले आने से दहशत का माहौल बन गया है। 

इनमें से 6 लोग हिमालयन इंस्टिट्यूट कालाअम्ब क्वारंटाइन थे। जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री साहरनपुर व दिल्ली से बताई जा रही है। जबकि एक महिला डॉ वाईएस मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचारधीन थी। 
 

कांगड़ा में दिल्ली से 28 मई को अपने वाहन से कांगड़ा लौटे बैजनाथ क्षेत्र के 30 वर्षीय व्यक्ति और 17 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, बैजनाथ क्षेत्र का तीसरा मरीज 29 मई को फ्लाइट के जरिये यूएसए से हवाई यात्रा कर धर्मशाला आया था। इन तीनों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है।

उधर, मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल में भी दो नए मामले आए हैं। तीसरा संक्रमित नेरचौक अस्पताल में भर्ती है। कोरोना पॉजिटिव निकले तीनों व्यक्ति होम क्वारंटीन थे। धर्मपुर क्षेत्र का 25 वर्षीय युवक बुधवार को निगेटिव होकर घर लौटी युवती का चचेरा भाई है।
जिसकी कल ही अस्पताल से छुट्टी हुई,कि रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब प्रशासन इन सभी को सराहां स्थित कोविड सेंटर में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है।  इन्हे रात को ही शिफ्ट किया जाएगा। मामले की पुष्टि सीएमओ केके पराशर ने की है।