14 अक्तूबर को बल्क ड्रग पार्कों के प्रस्ताव भेजेगा हिमाचल

14 अक्तूबर को बल्क ड्रग पार्कों के प्रस्ताव भेजेगा हिमाचल

यंगवार्ता न्यूज - शिमला 30-09-2020

हिमाचल सरकार बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क के प्रस्ताव एक साथ भेजेगी। केंद्र सरकार के पास अब 14 अक्तूबर को पार्कों के विस्तृत प्रस्ताव भेजे जाएंगे। केंद्र ने इन प्रस्तावों को भेजने के लिए 15 अक्तूबर तक तारीख बढ़ा दी है।

पहले ये प्रस्ताव केंद्र ने 24 सितंबर तक मांगे थे। देश के विभिन्न राज्यों के प्रस्तावों पर केंद्र सरकार की गठित उच्च स्तरीय कमेटी दो माह में तय करेगी कि किस राज्य को इन पार्कों को स्थापित करने की स्वीकृति दी जाए। बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने से पहले सरकार प्रदेशों से भेज गए प्रस्तावों का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा।

कमेटी की कसौटी पर किन राज्यों के प्रस्ताव सबसे ज्यादा खरे उतरते हैं, उनको केंद्र सरकार ये प्रोजेक्ट तैयार करने को वित्तीय मदद भी देगी। देश भर में केंद्र सरकार ने तीन बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने की मंजूरी देनी है।

हिमाचल नालागढ़ में बल्क ड्रग पार्क और ऊना जिल में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इन दोनों के प्रस्ताव तैयार किए जा चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा ने बताया कि हिमाचल बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क के प्रस्ताव एक साथ 14 अक्तूबर को केंद्र सरकार के पास भेजे जाने हैं। उच्च स्तरीय कमेटी दो माह के भीतर तय करेगी कि किस राज्य में ये पार्क स्थापित होंगे।