17 अप्रैल को संगड़ाह में होने वाली हाटी की महाखुमली में जुटेंगे दस हजार लोग : डा. अमी चंद 

हाटी समिति हरिपुरधार इकाई की बैठक आज हरिपुरधार में केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमी चंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई

17 अप्रैल को संगड़ाह में होने वाली हाटी की महाखुमली में जुटेंगे दस हजार लोग : डा. अमी चंद 
 
लाल सिंह शास्त्री - हरिपुरधार  12-04-2022
 
हाटी समिति हरिपुरधार इकाई की बैठक आज हरिपुरधार में केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमी चंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 17 अप्रैल को संग्रह में होने वाली भारतीय समुदाय की महक उंगली को लेकर चर्चा की गई ।केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमी चंद ने बताया कि जिला सिरमौर के गिरी पार क्षेत्र की 145 ग्राम पंचायतों कि करीब तीन लाख से अधिक की आबादी सात दशकों से अपने वजूद के जंग लड़ रही है।
 
उन्होंने कहा कि अब गिरी पार के लोग किसी भी राजनीतिक दल के झांसे में नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि अब गिरी पार की तीन लाख की जनता ने फैसला कर लिया है कि काम नहीं तो वोट नहीं। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव से पहले जिला सिरमौर की गिरी पार के हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा नहीं मिला तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय काम महासम्मेलन अर्थात महा खुमली 17 अप्रैल को रेणुका निर्वाचन क्षेत्र का केंद्र बिंदु  संगड़ाह में आयोजित की जा रही है।
 
इस महा खुमली में करीब हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि महाखुमली के लिए केंद्रीय समिति ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी न्योता दिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 17 अप्रैल को होने वाली महा खुमली में जितने भी लोग आए वह अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ ही पहुंचे।
 
इस मौके पर संगड़ाह यूनिट के अध्यक्ष हीरा पाल , बहादुर सिंह , रविंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे। मां भंगायणी मंदिर में आयोजित बैठक में महल क्षेत्र की सभी पंचायतों के प्रतिनिधि , बीडीसी मेंबर और पंचायत के प्रधान उप प्रधान आदि उपस्थित रहे।