17 सौ करोड़ बेहतर होगा विद्युत ढांचा , अंडर ग्राउंड होगी बिजली की तारें : ऊर्जा मंत्री 

राज्य के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिमला में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि विद्युत बोर्ड प्रदेश भर में विद्युत सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए करीब 1700 करोड़ की आरडीएफ योजना पर काम करेगा।

17 सौ करोड़ बेहतर होगा विद्युत ढांचा , अंडर ग्राउंड होगी बिजली की तारें : ऊर्जा मंत्री 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   06-12-2021
 
हिमाचल प्रदेश में अब बिजली की तारें अंडरग्राउंड होंगी। राज्य के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिमला में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि विद्युत बोर्ड प्रदेश भर में विद्युत सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए करीब 1700 करोड़ की आरडीएफ योजना पर काम करेगा।
 
इसके तहत बिजली के नए और  आधुनिक मीटर , नए ट्रांसफार्मर लगाने और बिजली की इंटर कनेक्शन सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसका मकसद राज्य में चौबीसों घंटे बिजली सप्लाई  सुनिश्चित करना है।
 
हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने राज्य में इस काहेतर मे सुधार करने के लिए विभाग के प्रयासों को लेकर और क्या कुछ कह आइए आपको सुनाते हैं