हनुमान टिब्बा के रास्ते में लापता दो पर्वतारोहियों के शव बरामद 

हनुमान टिब्बा के रास्ते में लापता दो पर्वतारोहियों के शव बरामद 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     17-07-2023

हनुमान टिब्बा में लापता हुए दो पर्वतारोहियों के शव रविवार को बरामद कर लिए गए। हनुमान टिब्बा के रास्ते में टेंटु गली नामक स्थान में दोनों शव बर्फ में दबे मिले। 25 सदस्यीय रेस्क्यू टीम शव मनाली ला रही है। 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चार पर्वतारोही हनुमान टिब्बा की ओर गए थे। तीन पर्वतारोही मनाली जगतसुख के रहने वाले थे, जबकि चौथी महिला पर्वतारोही कर्नाटक की रहने वाली है।

इन लोगों ने 9 जुलाई को अपने फंसे होने की सूचना दी थी। एसडीएम मनाली ने रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी। दो पर्वतारोही विशाल और कर्नाटक की लड़की हर्षा गणपति पाल को रेस्क्यू कर लिया था, जबकि जोनी और रवि का कोई पता नहीं चला। इसके बाद दो दिन पहले जगतसुख से 25 सदस्यों की रेस्क्यू टीम हनुमान टिब्बा की ओर गई। 

शुक्रवार और शनिवार को अटल बिहारी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान से दो टीमें भेजी गईं। रविवार को सुबह दोनों के शव बरामद हुए। दोनों युवक ग्लेशियर की खाई में फंसे थे। वहां हिमस्खलन हुआ था। 

रेस्क्यू दल को पहले रस्सी मिली, जिसके आधार पर सर्च अभियान शुरू हुआ। सुबह दोनों के शव निकाले गए। संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान में जगतसुख के स्थानीय पर्वतारोही, एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के पर्वतारोही भी शामिल रहे।