17 केंद्रों पर 20 अगस्त को 18 प्लस के लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

17 केंद्रों पर 20 अगस्त को 18 प्लस के लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 19-08-2021

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने तथा इस महामारी से बचाव व सुरक्षा के लिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए सिविल अस्पताल राजगढ सहित विकास खण्ड राजगढ़ के पंचायत व पंचायतों के समीप 17 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

यह जानकारी एसडीएम एवं अध्यक्ष कोविड टास्क फोर्स कमेटी राजगढ़़ सुरेंद्र मोहन ने शतप्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित बनाने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्ष्ता में करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को ग्राम पंचायत नेहरपाब के आंगनवाडी केन्द्र पिडग, ग्राम पंचायत भूईरा के राजकीय प्राथमिक स्कूल थानाधार, ग्राम पंचायत देवठी मझगांव की पंचायत घर देवठी मझगांव, ग्राम पंचायत डिब्बर के राजकीय प्राथमिक स्कूल लेउकुफर, ग्राम पंचायत नेई नेरटी के स्वास्थ्य उप-केंद्र नेई नेरटी, ग्राम पंचायत कोटलाबांगी के राजकीय प्राथमिक स्कूल धारपवेच, ग्राम पंचायत करगाणू के राजकीय प्राथमिक स्कूल दूधम मतियाना, ग्राम पंचायत जदोल टपरोली के राजकीय प्राथमिक स्कूल पेनकुफर, ग्राम पंचायत दाहन के पंचायत घर दाहन, ग्राम पंचायत धनचमानवा के राजकीय प्राथमिक स्कूल धनेश्वर, ग्राम पंचायत माटलबखोग के पंचायत घर माटल बखोग, ग्राम पंचायत टालीभुज्जल के पंचायत घर टालीभुज्जल, ग्राम पंचायत कोटी पधोग के राजकीय माध्यमिक स्कूल धमान्दर, ग्राम पंचायत नेहरटी भगोट के राजकीय प्राथमिक स्कूल नेहरटी भगोट, ग्राम पंचायत कुडूलवाना के आंगनवाडी केन्द्र कुडू, ग्राम पंचायत शाया सनौरा के राजकीय प्राथमिक स्कूल नौहरी तथा नगर पंचायत राजगढ़ के लोगों को सिविल अस्पातल राजगढ़ में कोविड टीके लगाए जाएंगे।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिए कि वह आशा वर्कर तथा पंचायत सचिवों के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे। उ

न्होंने लोगों से मास्क लगाने और कोविड मानक संचालन प्रक्रियाओं की अनुपालना करने का आग्रह किया ताकि संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोका जा सके। बैठक में नायब तहसीलदार राजगढ़ बृज लाल ठाकुर, चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ सिम्मी शर्मा, खण्ड समन्वयक एम.के. कौशल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजेश भारद्वाजएमएचएस नरेंद्र मेहता उपस्थित थे।।