17 करोड़ से बुझेगी रासूमांदर व पझौता की प्यास : डॉ सैजल

17 करोड़ से बुझेगी रासूमांदर व पझौता की प्यास : डॉ सैजल

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़    12-09-2021

राजगढ़ के पझौता व रासूमांदर की 12 पंचायतों के लिए जल जीवन मिश्न के तहत 17 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे इस क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा ।

डॉ0 सैजल ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को देश में कोविड वैक्सीन की पहली डोज का लक्ष्य पूरा करने का गौरव प्राप्त हुंआ है जिसके लिए प्रधानमंत्री ने भी सीएम की पीठ थपथपाई । 

इससे पहले मंत्री ने जनमंच स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदशर्नियों को अवलोकन भी किया । इसके अतिरिक्त उन्होने बेटी है अनमोल कार्यक्रम  के 12  बेटियों को  दस -दस हजार रूपये की एफडी तथा बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत दस कन्याओं अभिभावकों को सम्मानित किया गया।    

इस मौके पर हिप्र कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, उपायुंक्त सिरमौर आरके गौतम, एसपी उमापति जमवाल, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, सतीश ठाकुर, एसडीएम राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन, डीएसपी भीष्म ठाकुर, प्रताप ठाकुर , पच्छाद भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू सहित जिला स्तर के सभी विभागध्यक्ष मौजूद रहे ।