18 प्लस के छूटे हुए सभी नागरिक अवश्य लगवाएं वैक्सीन : एसडीएम

18 प्लस के छूटे हुए सभी नागरिक अवश्य लगवाएं वैक्सीन : एसडीएम

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 26-08-2021

राजगढ़ उपमंडल में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छूटे हुए लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए राजगढ़ खण्ड की सभी पंचायतों में पंचायत वार टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगाने से वंचित न रहे।

यह बात एसडीएम एवं अध्यक्ष उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी राजगढ़़ सुरेंद्र मोहन ने टीकाकरण के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा पंचायत वार पंचायत घरों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्थापित किए गए टीकाकरण केन्द्रों में जाकर लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

उन्होंने बताया कि सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए पंचायत स्तरीय कोविड प्रबंधन समितियों, पंचायत प्रधानोें व जन प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों, पटवारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा वर्करों की लोगों को टीकाकरण केन्द्रों पर लाने में भी जिम्मेदारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि टीकारकरण केन्द्रों पर जा कर वैक्सीनेशन के लिए किए गए प्रबंधों की जांच व निगरानी भी की जा रही है ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पडे़। उन्होंने बताया कि पंचायत प्रधानों व जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर छूटे हुए सभी व्यक्तियों व अन्य प्रवासी मजदूरों को टीकाकरण केन्द्रों पर लाकर उनकी वैक्सीनेशन सुनिश्चित की जा रही है।

बैठक में नायब तहसीलदार राजगढ़ बृज लाल ठाकुर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजेश भारद्धाज, राजेश शर्मा व एमएचएस नरेंद्र मैहता उपस्थित थे।