200 रूपये प्रतिकिलो बिका बिना बीज वाला सिंदुरी अनार , बागबानों के चेहरे खिले
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 30-09-2020
कोरोना काल के बीच कुल्लू ने बिना बीज वाले सिंदूरी अनार के दामों ने लंबी छलांग लगाई है। पिछले सीजन के मुकाबले इस बार बागवानों को इस दोगुना दाम मिल रहे हैं। मंगलवार को भुंतर सब्जी मंडी में अनार दो सौ रुपये प्रति किलो तक बिका।
अच्छे दाम मिलने से बागवानों के चेहरे चमक गए हैं। पिछले साल यही सीडलेस सिंदूरी अनार 120 रुपये प्रति किलो तक बिका था। घाटी के निचले क्षेत्रों में अनार की बड़े पैमाने पर पैदावार की जा रही है। कुल्लू का लाल सीडलेस अनार पककर तैयार हो गया है।
अनार खरीदने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, कोलकाता से व्यापारी भी यहां पहुंच गए हैं। बागवान चंदे राम, मोती लाल, रेवत राम ठाकुर, विक्की और दीनानाथ ने कहा कि सेब के दाम कम होने के चलते अब उनकी उम्मीदें अनार पर टिकी हैं।
अगर बागवानों को मंडियों में अनार के अच्छे दाम मिलते हैं तो सेब सीजन के दौरान हुए घाटे की भरपाई हो सकेगी। भुंतर सब्जी मंडी की आढ़ती यूनियन के प्रधान खुशाल ठाकुर ने कहा कि जिले में अनार की फसल इस बार कम है, लेकिन कोरोना में बागवानों को अनार के रिकॉर्ड दाम मिल रहे हैं।
सीडलेस वैरायटी का सिंदुरी अनार मंगलवार को 200 रुपये प्रतिकिलो बिका है। जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना है। पिछली बार अधिकतम 120 रुपये तक दाम मिले थे। सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सामान्य रूप से कामकाज चल रहा है।