24 घंटे में 549 नए मामले, 17 की मौत, 5734 लोग संक्रमित

24 घंटे में 549 नए मामले, 17 की मौत, 5734 लोग संक्रमित

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 09 April 2020

देश में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है।

आज महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55, राजस्थान में 47, पंजाब में आठ, बिहार में 12, कर्नाटक में 10, झारखंड में चार, मध्यप्रदेश में छह, ओडिशा में दो और छत्तीसगढ़ में एक नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, झारखंड में कोरोना से आज पहली मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 549 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है।

 

इसी के साथ देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5734 हो गई है। जिसमें 5095 सक्रिय हैं, 473 लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 166 लोगों की मौत हुई है।

 

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 16 और मामले सामने आए हैं। इनमें से 10 मामले अन्य रोगियों के नजदीकी संपर्क और तीन दिल्ली के तब्लीली जमात वाले हैं।

 

इसके साथ ही राज्य में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 197 हो गई है।