29 सितम्बर को टेट पास करने वाले टीजीटी भर्ती के लिए नहीं होंगे पात्र जानिए वजह.......
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-10-2020
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 29 सितंबर को घोषित किए गए टेट परिणाम को पास करने वाले इन दिनों जारी टीजीटी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सभी जिला अधिकारियों को इस बाबत स्पष्टीकरण जारी कर दिया है।
निदेशक शुभकरण सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को निकले विज्ञापन के अनुसार ही बैचवाइज भर्तियां की जाएंगी। 25 सितंबर से शुरू हुई काउंसलिंग में अब टेट पास करने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
वर्तमान में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय सभी जिलों में टीजीटी की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग कर रहा है। 25 सितंबर से काउंसलिंग शुरू हुई है। सभी जिलों ने काउंसलिंग का शेड्यूल स्वयं तैयार किया है। 24 फरवरी को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने टीजीटी की बैचवाइज भर्ती शुरू करने के लिए रोजगार कार्यालयों से पात्र लोगों के नाम मांगे थे।
टेट पास करने वाले ही इस भर्ती के लिए पात्र हैं। ऐसे में अब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीते दिनों 29 सितंबर को टेट का परिणाम घोषित किया है। ऐसे में जो लोग फरवरी में टेट पास नहीं थे, वे अब काउंसलिंग के जिला उपनिदेशकों के पास पहुंच रहे हैं।
जिला अधिकारियों ने निदेशालय के समक्ष यह मामला उठाया था। मंगलवार को निदेशालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि 29 सितंबर को टेट पास करने वाले आजकल जारी काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकेंगे। यह भर्ती फरवरी की पात्रता के अनुसार ही होगी।
मार्च 2020 में राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से लिए गए लेक्चरर पॉलीटिक्ल साइंस के कमीशन का परिणाम आठ माह बाद भी घोषित नहीं हो सका है। इससे प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
कमीशन देने वाले अभ्यर्थियों ने राज्य लोक सेवा आयोग से शीघ्र परिणाम घोषित करने की मांग की है। परीक्षा में प्रदेश भर में पांच हजार के करीब अभ्यर्थी बैठे थे। महेंद्र ठाकुर, भूप सिंह, ज्ञान चंद, अनूप, शक्ति, योगेंद्र, दीपिका कुमारी और धर्म देवा लोक सेवा आयोग से शीघ्र इस परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की है।