31 अगस्त से होंगे युंका के नामांकन , नाम वापस नहीं ले पाएंगे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-08-2020
प्रदेश में युकां का चुनाव लड़ने के लिए नामांकनपत्र भरने वाले उम्मीदवार अपने नाम वापस नहीं ले सकेंगे। युकां के चुनाव मैदान में डटे नेता किसी पार्टी के बड़े नेताओं के फोटो भी प्रचार के लिए नहीं लगा सकेंगे। किसी भी गंभीर मामले में संलिप्त युकां नेता चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके खिलाफ 1 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन ही शिकायत करनी होगी।
ऐसे नेताओं को संगठन का चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा। युकां के चुनाव लड़ने के लिए 35 साल से कम उम्र होना जरूरी है। इस बार युवा कांग्रेस का प्रदेश, जिला और ब्लॉक अध्यक्ष वही बनेगा, जो सबसे ज्यादा संगठन के सदस्य बनाकर देगा।
इसके लिए युकां नेताओं को कोड नंबर दिए हैं। सदस्य साथ-साथ ऑनलाइन वोटिंग भी करेंगे। युकां के सदस्य भी ऑनलाइन ही बनेंगे। इसके लिए अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के पोर्टल में जाकर सदस्यता लेनी होगी।
युकां सदस्य बनने के लिए 50 रुपये का सदस्यता शुल्क देना होगा। सदस्यों को अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर चुनाव पहचान पत्र की प्रति अपलोड करनी होगी, जिससे यह पता लगाया जा सके कि संगठन के फर्जी सदस्य तो नहीं बनाए गए हैं।
युकां के सदस्य सिर्फ 15 सितंबर तक बनाए जा सकेंगे। चुनाव लड़ने के लिए 31 अगस्त तक नामांकन भरे जा सकेंगे। युवा कांग्रेस के चुनाव लड़ने वाला कोई प्रत्याशी अगर पार्टी के किसी भी नेता का फोटो प्रचार करते समय पोर्टल में अपने फोटो के साथ लगाएगा तो उसके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाएगी।