38 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं का कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया शेड्यूल 

38 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं का कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया शेड्यूल 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  29-10-2020
 

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 38 पोस्ट कोड की सैकड़ों पदों के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 29 नवंबर से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होंगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले साइट पर अपलोड किए जाएंगे। लेबोरेटरी असिस्टेंट पोस्ट कोड 778 की परीक्षा 29 नवंबर को सुबह के सत्र में शिमला, हमीरपुर, मंडी और धर्मशाला व मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड-2 पोस्ट कोड 776 की इसी दिन शाम के सत्र में हमीरपुर और शिमला में परीक्षा होगी। 

30 नवंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड 794 की सुबह के सत्र, टीजीटी मेडिकल 793 की शाम को, उपनिरीक्षक फिशरी 775 की सुबह के सत्र में छह दिसंबर को शिमला, हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला व  पर्यवेक्षक 782 की छह दिसंबर शाम को हमीरपुर व शिमला, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) 783 की आठ दिसंबर सुबह के सत्र में हमीरपुर व होटल सुपरिंटेंडेंट 792 की शाम को हमीरपुर, जूनियर ऑफिसर 787 की नौ दिसंबर को सुबह व पर्यवेक्षक 774 की शाम को, फार्मासिस्ट एलोपैथी 777 की 12 दिसंबर को सुबह के सत्र में हमीरपुर और शिमला, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 773 की शाम को हमीरपुर व शिमला में, टीजीटी आर्ट्स 795 की 12 दिसंबर सुबह प्रत्येक जिला में, स्टेनो टाइपिस्ट 786 की 13 शाम को सभी जिलों, ऑपरेटर 784 की 15 दिसंबर सुबह हमीरपुर, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर 791 की शाम को हमीरपुर, जूनियर ड्राफ्ट्समैन 789 की 16 दिसंबर सुबह हमीरपुर, जूनियर ड्राफ्ट्समैन सिविल 790 शाम को हमीरपुर, टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट 809 की 17 दिसंबर सुबह, नेत्र अधिकारी 804 की शाम को परीक्षाएं होंगी।

जूनियर लेबोरेटरी तकनीशियन 806 की 18 दिसंबर सुबह हमीरपुर, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर 807 की शाम को हमीरपुर, भाषा अध्यापक 814 की 20 दिसंबर को सुबह सभी जिलों, शास्त्री की शाम के सत्र में, जूनियर ड्राफ्ट्समैन इलेक्ट्रिकल 816 की 22 दिसंबर को हमीरपुर, मार्केटिंग असिस्टेंट 808 की शाम को हमीरपुर, जेई मेकेनिकल 796 की 23 दिसंबर सुबह हमीरपुर, कलर्क 803 की 27 दिसंबर सुबह सभी जिलों, जेओए अकाउंट्स 815 की शाम को सभी जिलों, लेबर इंस्पेक्टर 805 की तीन जनवरी को सुबह सभी जिलों, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट 799 की शाम को शिमला, हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला, मिल्क प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट 810 की नौ जनवरी को सुबह हमीरपुर व शिमला, प्लांट ऑपरेटर 811 की शाम को हमीरपुर व शिमला, सर्वेयर 798 की दस जनवरी को हमीरपुर व शिमला, जूनियर ड्राफ्ट्समैन 800 की शाम को हमीरपुर व शिमला, जूनियर ऑफिसर 788 की 17 जनवरी सुबह हमीरपुर व शिमला, असिस्टेंट प्रोग्रामर 781 की शाम को हमीरपुर व शिमला और जूनियर तकनीशियन पोस्ट कोड 780 की 24 जनवरी को सुबह के सत्र में हमीरपुर व शिमला में परीक्षाएं होंगी। आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी परीक्षा से 15 दिन पहले वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।