4 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नगर परिषद भवन का किया बिंदल ने किया भूमि पूजन

स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल ने नगर परिषद नाहन के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया.....

4 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नगर परिषद भवन का किया बिंदल ने किया भूमि पूजन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   01-11-2021

स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल ने नगर परिषद नाहन के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। नगर परिषद के इस बहुमंजिले भवन निर्माण पर करीब 4 करोड रुपए की राशि खर्च की जानी है।

मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस शुभ कार्य का शिलान्यास किया था। 4 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन की पहली दो मंजिलों में पार्किंग होगी। 

जबकि तीसरी मंजिल में नगर परिषद नाहन का भव्य कार्यालय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नगर पालिका नाहन के इस भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने के बाद विधिवत शुभारंभ किया गया है। उन्होंने नगर परिषद और स्थानीय लोगों को इस बहुमंजिला पार्किंग और भवन के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती हो वाहनों की संख्या को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के साडे 3 वर्ष के कार्यकाल में शिमला रोड पर एक पार्किंग का निर्माण किया गया। 

एचआरटीसी बस अड्डा परिसर में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया गया ढाबों मोहल्ला और पुलिस लाइन में पार्किंग का निर्माण कार्य जारी है और इसी कड़ी में नगर परिषद भवन में भी दो मंजिल पार्किंग बनाई जा रही है। 

इसके अलावा शहर के नालों को ढक कर वहां पार्क बनाए गए। विधायक ने इन विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया और स्थानीय लोगों को बधाई दी।