45 से अधिक आयु वालों के लिए काल बना कोरोना , 87.5 फीसदी ने गंवाई जान

45 से अधिक आयु वालों के लिए काल बना कोरोना , 87.5 फीसदी ने गंवाई जान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-05-2021

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 87.5 फीसदी मौतें 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने खुलासा किया है कि 49.5 फीसदी ऐसे लोग हैं जो डायबिटीज से ग्रस्त थे, जबकि 49 फीसदी लोगों को हाइपरटेंशन बीमारी थी। कोरोना की चपेट में आकर इनकी मौत हुई है। 

ज्यादातर मृतक डायबिटीज से 668 (49.5 फीसदी) हाइपरटेंशन से 608 (45 फीसदी), किडनी बीमारी से पीड़ित 129 (9.5%) और पल्मोनरी बीमारियों से 95 (7%) की मौत हुई है। प्रदेश में 60-74 वर्ष के ज्यादातर लोगों की कोरोना से जान गई। हिमाचल प्रदेश में अब तक 179034 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

फरवरी में एक्टिव मामले 200 थे। दूसरी लहर में 13 मई तक यह आंकड़ा 40 हजार तक पहुंच गया। प्रदेश 17 से 23 मई तक पॉजिटिव रेट कम होकर 19.5 फीसदी रह गया। 10 से 16 मई तक पॉजिटिव रेट 28.9 फीसदी पहुंच गया था। 17 से 23 मई तक 18794 नए मामले सामने आए, जबकि 10 से 16 मई तक 28817 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 17 से 23 मई तक 441 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

प्रदेश में 23 मई तक 2752 लोगों की कोरोना से जान गई। इनमें 1684 (61.2 फीसदी) पुरुष और 1068 (38.8 फीसदी) महिलाएं शामिल हैं। कुल मृतकों में को-मोरबिडिटीज से 1401 (50.9 फीसदी) और नॉन को-मोरबिडिटीज  1351 (49.1 फीसदी) के लक्षण थे।