एम्स बिलासपुर टेली मेडिसिन सेवाएं शुरू पहले दिन 60 मरीजों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर करवाया पंजीकरण
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 24-05-2021
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 35 चिकित्सकों ने सोमवार से प्रदेश के लोगों के लिए ई-संजीवनी पोर्टल पर सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं।
सोमवार को 60 मरीजों ने पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से बीमारी से संबंधित परामर्श लिया। एम्स के निदेशक पद का कार्यभार संभालते ही डॉ. वीएस नेगी ने प्रदेश सरकार को एम्स की तरफ से राज्य में टेलीमेडिसिन सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। इसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 24 घंटे में मान्य कर दिया था।
शनिवार को सीएम ने वर्चुअल इसका उद्घाटन भी किया। लोगों की सेवाओं के लिए एम्स के 35 चिकित्सक लगाए गए हैं। सभी अलग-अलग विभागों के हैं। सोमवार को प्रदेश भर से बच्चों और महिलाओं समेत 60 मरीजों ने इन चिकित्सकों से परामर्श लिया। इनमें सामान्य मेडिसिन, त्वचा रोग, शिशु विशेषज्ञ, हृदयरोग, ऑर्थो, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, मनोरोग, गायनी, नेत्र विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजी, ईएनटी, डर्मेटोलॉजिस्ट ने पहले दिन सेवाएं दीं।
एम्स के उप निदेशक कर्नल सुखदेव नाग्याल ने बताया कि एम्स की टेलीमेडिसिन सेवाएं लोगों के लिए लाभदायक साबित होंगी। कहा कि एम्स निदेशक की तरफ से शुरू की गई यह सेवा कोविड काल में प्रदेश के लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। संस्थान लोगों को घर-द्वार सेवाएं मुहैया करवाने में सफल रहा है।